श्री खाटू श्याम चालीसा – 1
दोहा
श्री गुरु चरण ध्यान धर , सुमिर सच्चिदानन्द ।
श्याम चालीसा भणत हूँ , रच चौपाई छंद ।
॥ चौपाई ॥
श्याम श्याम भजि बारम्बारा , सहज ही हो भवसागर पारा ।
इन सम देव न दूजा कोई , दीन दयालु न दाता होई ।
भीमसुपुत्र अहिलवती जाया , कहीं भीम का पौत्र कहाया ।
यह सब कथा सही कल्पान्तर , तनिक न मानों इसमें अन्तर ।
बर्बरीक विष्णु अवतारा , भक्तन हेतु मनुज तनु धारा ।
वसुदेव देवकी प्यारे , यशुमति मैया नन्द दुलारे ।
मधसूदन गोपाल मुरारी , बृजकिशोर गोवर्धन धारी ।
सियाराम श्री हरि गोविन्दा , दीनपाल श्री बाल मुकन्दा । ।
दामोदर रणछोड़ बिहारी , नार्थ द्वारिकाधीश खरारी । ।
नरहरि रूप प्रहलाद प्यारा , खम्भ फारि हिरनाकुश मारा ।
राधा वल्लभ रुक्मिणी कंता , गोपी वल्लभ कंस हंनता ।
मनमोहन चित्तचोर कहाये , माखन चोरि चोरि कर खाये ।
मुरलीधर यदुपति घनश्याम , कृष्ण पतितपावन अभिरामा ।
मायापति लक्ष्मीपति ईसा , पुरुषोत्तम केशव जगदीश ।
विश्वपति त्रिभुवन उजियारा , दीन बन्धु भक्तन रखवारा ।
प्रभु का भेद कोई न पाया , शेष महेश थके मुनिराया ।
नारद शारद ऋषि योगिन्दर , श्याम श्याम सब रटत निरन्तर
कवि कोविद करि सके न गिनन्ता , नाम अपार अथाह अनन्ता ।
हर सृष्टि हर युग में भाई, ले अवतार भक्त सुखदाई !!
हृदय माँहि करि देखु विचारा , श्याम भजे तो हो निस्तारा ।
कीर पढ़ावत गणिका तारी , भीलनी की भक्ति बलिहारी ।
सती अहिल्या गौतम नारी , भई श्रापवश शिला दुखारी ।
श्याम चरण रज नित लाई , पहुँची पतिलोक में जाई ।
अजामिल अरू सदन कसाई , नाम प्रताप परम गति पाई ।
जाके श्याम नाम अधारा , सुख लहहि दु : ख दूर हो सारा ।
श्याम सुलोचन है अति सुन्दर , मोर मुकुट सिर तन पीताम्बर ।
गल वैजयन्तिमाल सुहाई , छवि अनूप भक्तन मन भाई ।
श्याम श्याम सुमिरहु दिनराती , शाम दुपहरि अरू परभाती ।
‘ श्याम सारथी जिसके रथ के , रोड़े दूर होय उस पथ के ।
श्याम भक्त न कहीं पर हारा , भीर परी तब श्याम पुकारा ।
रसना श्याम नाम रस पी ले , जी ले श्याम नाम के हाले ।
संसारी सुख भोग मिलेगा , अन्त श्याम सुख योग मिलेगा ।
श्याम प्रभु हैं तन के काले , मन के गोरे भोले भाले ।
श्याम संत भक्तन हितकारी , रोग दोष अघ नाशै भारी ।
प्रेम सहित जे नाम पुकारा , भक्त लगत श्याम को प्यारा ।
खाटू में है मथुरा वासी , पार ब्रह्म पूरण अविनासी ।
सुधा तान भरि मुरली बजाई , चहुं दिशि नाना जहाँ सुनि पाई ।
वृद्ध बाल जेते नारी नर , मुग्ध भये सुनि वंशी के स्वर ।
दौड़ दौड़ पहुँचे सब जाई , खाटू में जहां श्याम कन्हाई ।
जिसने श्याम स्वरूप निहारा , भव भय से पाया छुटकारा ।
। । दोहा । ।
श्याय सलोने साँवरे , बर्बरीक तनु धार ।
इच्छा पूर्ण भक्त की , करो न लाओ बार । ।
श्री खाटू श्याम चालीसा – 2
जय हो सुंदर श्याम हमारे , मोर मुकुट मणिमय हो धारे ।
कानन के कुण्डल मोहे ,पीत वस्त्र क
हत दुद माला , साँवरी सूरत भुजा विशाला । ।
न ही दोन लोक के स्वामी , घट घट के हो अंतरयामी ।
पद्मनाभ विष्णु अवतारी , अखिल भुवन के तुम रखवारी । ।
खाटू में प्रभु आप विराजे , दर्शन करते सकल दुःख भाजे ।
इत सिंहासन आय सोहते , ऊपर कलशा स्वर्ण मोहते ।
अगद अनट अच्युत जगदा , माधव सुर नर सुरपति ईशा ।
बाजत नौबत शंख नगारे , घंटा झालर अति इनकारे ।
माखन मिश्री भोग लगावे , नित्य पुजारी चंवर लावे ।
जय जय कार होत सब भारी , दुःख बिसरत सारे नर नारी ।
जो कोई तुमको मन से ध्याता , मन वांछित फल वो नर पाता ।
जन मन गण अधिनायक तुम हो , मधुमय अमृत वाणी तुम हो ।
विद्या के भण्डार तुम्ही हो , सब ग्रंथन के सार तुम्ही हो ।
आदि और अनादि तुम हो , कविजन की कविता में तुम हो ।
नील गगन की ज्योति तुम हो , सूरज चाँद सितारे तुम हो ।
तुम हो एक अरु नाम अपारा , कण कण में तुमरा विस्तारा । ।
भक्तों के भगवान तुम्हीं हो , निर्बल के बलवान तुम्ही हो ।
तुम हो श्याम दया के सागर , तुम हो अनंत गुणों के सागर । ।
मन दृढ़ राखि तुम्हें जो ध्यावे , सकल पदारथ वो नर पावे । ।
तुम हो प्रिय भक्तों के प्यारे , दीन दुःखी जन के रखवारे ।
पुत्रहीन जो तुम्हें मनावे , निश्चय ही वो नर सुत पावे ।
जय जय जय श्री श्याम बिहारी , मैं जाऊँ तुम पर बलिहारी ।
जनम मरण सों मुक्ति दीजे , चरण शरण मुझको रख लीजे । ।
प्रातः उठ जो तुम्हें मनावें , चार पदारथ वो नर पावें ।
तुमने अधम अनेकों तारे , मेरे तो प्रभु तुम्ही सहारे ।
मैं हूँ चाकर श्याम तुम्हारा , दे दो मुझको तनिक सहारा ।
कोढ़ी जन आवत जो द्वारे , मिटे कोढ़ भागत दु : ख सारे ।
नयनहीन तुम्हारे ढिंग आवे , पल में ज्योति मिले सुख पावे ।
मैं मूरख अति ही खल कामी , तुम जानत सब अंतरयामी ।
एक बार प्रभु दरसन दीजे , यही कामना पूरण कीजे ।
जब जब जनम प्रभु मैं पाऊँ , तब चरणों की भक्ति पाऊँ । ।
मैं सेवक तुम स्वामी मेरे , तुम हो पिता पुत्र हम तेरे ।
मुझको पावन भक्ति दीजे , क्षमा भूल सब मेरी कीजे ।
पढ़े श्याम चालीसा जोई , अंतर में सुख पावे सोई । ।
सात पाठ जो इसका करता , अन्न धन से भंडार है भरता ।
जो चालीसा नित्य सुनावे , भूत पिशाच निकट नहिं आवे । ।
सहस्र बार जो इसको गावहि , निश्चय वो नर मुक्ति पावहि । ।
किसी रूप में तुमको ध्यावे , मन चीते फल वो नर पावे । । ‘
नन्द ‘ बसो हिरदय प्रभु मेरे , राखो लाज शरण मैं तेरे । ।
Khatu Shyam Chalisa: An In-Depth Look at the Devotional Hymn
Khatu Shyam Chalisa is a devotional hymn dedicated to Lord Shyam, who is an incarnation of Lord Krishna. This hymn is sung by millions of devotees all over the world, particularly in India, and is considered to be a powerful source of blessings and divine grace. The Khatu Shyam Chalisa is a collection of 40 verses, each verse extolling the glory and greatness of Lord Shyam.
History of Khatu Shyam Chalisa
The origin of Khatu Shyam Chalisa can be traced back to the ancient town of Khatu, located in Rajasthan, India. According to Hindu mythology, Lord Krishna appeared in the town of Khatu in his incarnation as Lord Shyam and blessed the people with his divine grace and presence. Since then, the town of Khatu has been considered a sacred pilgrimage site for devotees of Lord Shyam.
The Significance of Khatu Shyam Chalisa
Khatu Shyam Chalisa is considered a very powerful devotional hymn that can bring immense blessings and divine grace to those who recite it with devotion and sincerity. It is believed that reciting the Khatu Shyam Chalisa can help to remove obstacles, bring good luck, and alleviate suffering. Devotees believe that Lord Shyam answers the prayers of those who recite the Khatu Shyam Chalisa with devotion and faith.
The Benefits of Reciting Khatu Shyam Chalisa
Reciting the Khatu Shyam Chalisa regularly has many benefits, including:
- Bringing peace and calmness to the mind and soul
- Improving concentration and focus
- Alleviating stress and anxiety
- Improving physical health and wellbeing
- Fostering a deeper connection with Lord Shyam and the divine
- Attracting good luck and removing obstacles in life
The Process of Reciting Khatu Shyam Chalisa
Reciting the Khatu Shyam Chalisa can be done at any time of the day, but it is considered most auspicious to recite it early in the morning or late at night. The process of recitation involves:
- Taking a bath or washing the hands and feet
- Wearing clean, fresh clothes
- Sitting in a quiet, peaceful place, preferably in front of a deity of Lord Shyam
- Reciting each verse of the Khatu Shyam Chalisa with devotion and faith
- Offering flowers and incense to the deity of Lord Shyam
- Singing devotional songs and bhajans in praise of Lord Shyam
- Concluding the recitation with a prayer and offering of sweets or fruit to Lord Shyam
The Importance of Faith and Devotion in Reciting Khatu Shyam Chalisa
The power and benefits of reciting the Khatu Shyam Chalisa can only be fully realized when it is done with faith and devotion. Devotees believe that Lord Shyam responds to the prayers of those who recite the Khatu Shyam Chalisa with a pure heart and sincere intention.
The role of a Guru or Spiritual Teacher in Reciting Khatu Shyam Chalisa
A Guru or spiritual teacher can play a crucial role in helping devotees understand the deeper meaning and significance of the Khatu Shyam Chalisa. They can guide the devotees in the correct pronunciation and interpretation of each verse, helping to deepen their connection with Lord Shyam and the divine.