Astrolekha
No Result
View All Result
  • Home
  • Learn
    • Zodiac Signs
      • Aries
      • Taurus
      • Gemini
      • Cancer
      • Leo
      • Virgo
      • Libra
      • Scorpio
      • Sagittarius
      • Capricorn
      • Aquarius
      • Pisces
    • Planets in Astrology
    • Houses in Astrology
    • Elements in Astrology
    • Ascendant in Astrology
    • Numerology
    • Nakshatras in Vedic Astrology
    • Mole Astrology
    • Chinese Zodiac
  • Horoscope
    • Todays Horoscope
      • Aries Todays Horoscope
      • Taurus Todays Horoscope
      • Gemini Todays Horoscope
      • Cancer Todays Horoscope
      • Leo Todays Horoscope
      • Virgo Todays Horoscope
      • Libra Todays Horoscope
      • Scorpio Todays Horoscope
      • Sagittarius Todays Horoscope
      • Capricorn Todays Horoscope
      • Aquarius Todays Horoscope
      • Pisces Todays Horoscope
    • Todays Love Horoscope
    • Todays Birthday Horoscope
    • Todays Career Horoscope
    • Todays Wellness Horoscope
    • Tomorrows Horoscope
    • Yesterdays Horoscope
    • Weekly Horoscope
    • Monthly Horoscope
    • Yearly Horoscope
  • Blog
Astrolekha
  • Home
  • Learn
    • Zodiac Signs
      • Aries
      • Taurus
      • Gemini
      • Cancer
      • Leo
      • Virgo
      • Libra
      • Scorpio
      • Sagittarius
      • Capricorn
      • Aquarius
      • Pisces
    • Planets in Astrology
    • Houses in Astrology
    • Elements in Astrology
    • Ascendant in Astrology
    • Numerology
    • Nakshatras in Vedic Astrology
    • Mole Astrology
    • Chinese Zodiac
  • Horoscope
    • Todays Horoscope
      • Aries Todays Horoscope
      • Taurus Todays Horoscope
      • Gemini Todays Horoscope
      • Cancer Todays Horoscope
      • Leo Todays Horoscope
      • Virgo Todays Horoscope
      • Libra Todays Horoscope
      • Scorpio Todays Horoscope
      • Sagittarius Todays Horoscope
      • Capricorn Todays Horoscope
      • Aquarius Todays Horoscope
      • Pisces Todays Horoscope
    • Todays Love Horoscope
    • Todays Birthday Horoscope
    • Todays Career Horoscope
    • Todays Wellness Horoscope
    • Tomorrows Horoscope
    • Yesterdays Horoscope
    • Weekly Horoscope
    • Monthly Horoscope
    • Yearly Horoscope
  • Blog
No Result
View All Result
Astrolekha
No Result
View All Result
Home Informative

Reality Life Quotes In Hindi

Dr. Megha Bharadwaj by Dr. Megha Bharadwaj
November 24, 2022
in Informative
A A
Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Reality Life Quotes In Hindi

रियलिटी लाइफ कोट्स हिंदी (Reality life quotes in hindi) खुद को और दूसरों को प्रेरित करने का एक शानदार तरीका है। वे बुरे समय में लोगों को हंसाने का भी एक शानदार तरीका हैं। हम यहां हिंदी में जीवन उद्धरणों के सबसे हालिया संग्रह के साथ हैं।

लाइफ कोट्स हिंदी में (Reality life quotes in hindi) प्रस्तुत करने से पहले हम वास्तविकता के बारे में भी चर्चा करेंगे जो एक बहुत ही व्यक्तिपरक चीज है। हम अक्सर यह मान लेते हैं कि हम जानते हैं कि वास्तविकता क्या है, लेकिन वास्तव में, हम नहीं जानते।

‘वास्तविकता’ शब्द का अर्थ हर किसी के लिए कुछ अलग होता है। दो प्रकार की वास्तविकताएँ हैं: एक जो हमारी धारणाओं पर आधारित है और जो वास्तव में घटित हुई वस्तुनिष्ठ तथ्यों पर आधारित है। पहली प्रकार की वास्तविकता व्यक्तिपरक हो सकती है जबकि दूसरी प्रकार की वास्तविकता वस्तुनिष्ठ हो सकती है। कुछ लोग ऐसी दुनिया में रहना पसंद करते हैं जहां उनका अपने जीवन पर पूरा नियंत्रण होता है और जहां वे आगे बढ़ते हुए अपने खुद के नियम बना सकते हैं – इस प्रकार के व्यक्ति अपने स्वयं के तथ्यों के साथ एक व्यक्तिपरक दुनिया में रहना पसंद करेंगे और किसी भी बाहरी प्रभाव को अस्वीकार कर देगा जो इन विश्वासों या तथ्यों को चुनौती या खंडन कर सकता है। अन्य लोगों के लिए, यह आपके अपने नियम बनाने या अपने छोटे बुलबुले में रहने के बारे में नहीं है – उनके लिए, जीवन एक प्रश्न चिह्न है। जीवन का अर्थ एक दार्शनिक प्रश्न है जिस पर सदियों से बहस होती रही है। यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक है जो हम पूछ सकते हैं। जीवन का अर्थ कुछ ऐसा नहीं है जिसका उत्तर कुछ वाक्यों में दिया जा सके। लेकिन कुछ बातें हैं जो हम इसके बारे में कह सकते हैं।

यहां हिंदी में सर्वश्रेष्ठ 100 Reality life quotes in hindi की सूची दी गई है:

अभी तो असली उड़ान बाकी है,
परिंदे का इम्तिहान बाकी है,
अभी अभी तो लांघा है समुंदर,
अभी तो पूरा असमान बाकी है।

reality_life_quotes_in_hindi_1

क्यों हारता है गैर साथ नहीं है,
क्या खुद का साया भी तेरे पास नहीं,
ये हाथ जो तेरे साथी है,
तो एक अकेला काफी है।

reality_life_quotes_in_hindi_2

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

reality_life_quotes_in_hindi_3

बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।

reality_life_quotes_in_hindi_4

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है,
फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योंकि जीना जब हर हाल में है,
तो मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान है।

reality_life_quotes_in_hindi_5

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है।

reality_life_quotes_in_hindi_6

खुद से जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक ज़माना है।

reality_life_quotes_in_hindi_7

ख्वाहिशों का कैदी हूँ,
मुझे हकीकते सजा देती है,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है।

reality_life_quotes_in_hindi_8

स्वयं की खोज में हूँ,
शांत एवं मौन मै हूँ,
पथिक हूँ मैं सत्य पथ का,
मैं स्वयं में ही व्यस्त हूँ।

reality_life_quotes_in_hindi_9

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं,
और ख्वाहिशें अधूरी हैं,
पर जिंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमी भी जरूरी है।

reality_life_quotes_in_hindi_10

दुआ कभी साथ नहीं छोड़ती
और बद्दुआ कभी पीछा नहीं छोड़ती,
जो दोगे वही लौटकर आएगा,
चाहे वह इज्जत हो या फिर धोखा।

reality_life_quotes_in_hindi_11

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_12

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना किसी संघर्ष के सब कुछ प्राप्त होता है
और जिसने अपनी मेहनत से हासिल किया है,
वही दूसरों की मेहनत की कद्र करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_13

जो दूसरे को इज्जत देता है,
असल में वो खुद इज़्ज़तदार होता है,
क्योंकि इंसान दूसरो को वही चीज देता है,
जो उसके पास होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_14

हुनर तो सब में होता है साहिब,
फर्क बस इतना होता है,
किसी का छिप जाता है,
किसी का छप जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_15

कर्मभूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है।

reality_life_quotes_in_hindi_16

आप कब सही थे,
इसे कोई याद नहीं रखता,
इसी तरह आप कब गलत थे,
इसे कोई भूलता भी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_17

अपने हर एक कदम को सीक्रेट रखना चाहिए,
छोटा हो या बड़ा,
क्या पता कौन आपका अच्छा चाहता है
और कौन आपका बुरा ।

reality_life_quotes_in_hindi_18

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है,
हौसला हमें अपने अंदर भरना है,
मुश्किलें हर एक इंसान पे आती है,
कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_19

नसीब हर किसी का अच्छा नहीं होता,
अपना नसीब खुद बनाना पड़ता है,
जो अपना नसीब बनाता है,
वही इतिहास रचता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_20

समय और जिन्दगी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं,
जिन्दगी, समय का सदुपयोग सिखाती है और
समय हमें जिन्दगी की कीमत सिखाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_21

अगर आप सही हो तो,
कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा।

reality_life_quotes_in_hindi_22

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में,
जिसने ज़िन्दगी दी है
उसने भी तो कुछ सोचा होगा।

reality_life_quotes_in_hindi_23

अच्छे के साथ अच्छा बनें बुरे के साथ बुरा नहीं,
क्योंकि हीरे को हीरे से तराशा तो जा सकता है,
पर कीचड़ से कीचड़ साफ़ नहीं हो सकता है।

reality_life_quotes_in_hindi_25

कभी किसी की बुराई मत करो,
क्योंकि बुराई तुमने भी है,
और जुबान दूसरों के पास भी।

reality_life_quotes_in_hindi_26

अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान।

reality_life_quotes_in_hindi_27

अहंकार और संस्कार में फर्क है,
अहंकार दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
संस्कार स्वयं झुक कर खुश होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_28

किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_29

शब्द और सोच दूरियां बढ़ा देते हैं,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी हम समझा नहीं पाते।

reality_life_quotes_in_hindi_30

जो व्यक्ति आपको समझाए भी और स्वयं आपको समझे भी,
वही व्यक्ति दिल के सबसे करीब होता है,
परंतु आज के समय में ऐसे व्यक्ति नसीब वालों को ही मिलते है।

reality_life_quotes_in_hindi_31

सुनने की आदत डालो क्योंकि ताने मारने वालो की कमी नहीं है,
मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि रुलाने वालों की कमी नहीं है,
ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने वालो की कमी नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_32

समझे बिना किसी को पसंद ना करो
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना,
क्योंकि फिक्र दिल में होती हैं शब्दों में नहीं,
और गुस्सा शब्दों में होता है दिल में नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_33

नाम और पहचान भले ही छोटी हो,
मगर खुद की होनी चाहिए,
सभी का “सम्मान” करना बहुत अच्छी बात है,
पर “आत्मसम्मान” के साथ जीना खुद की पहचान है।

reality_life_quotes_in_hindi_34

पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती,
जान तभी जाती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना नहीं आता।

reality_life_quotes_in_hindi_35

बुरे लोगों को छोड़कर,
अच्छे लोगों की तलाश करने से बेहतर है,
की हम बुरे लोगों की बुरी बातों को छोड़कर,
उनमे अच्छी बातों को को तलाश करे।

reality_life_quotes_in_hindi_36

भरोसा टूटने की आवाज भले ही नहीं होती,
लेकिन गूंज जिंदगी भर सुनाई देती है,
जब किसी इंसान पर से विश्वास टूट जाता है,
तो माफ़ी का कोई मतलब नहीं रह जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_37

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए,
क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं,
जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_38

आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएँ,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सीखा दे,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे
और संबंध ऐसे हो जो याद करने को मजबूर कर दे।

reality_life_quotes_in_hindi_39

रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चल के समन्दर भी आयेगा,
थक कर न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_40

कुछ बोलने और तोड़ने में केवल एक पल लगता,
जबकि बनाने और मनाने में पूरा जीवन लग जाता है,
प्रेम सदा माफ़ी माँगना पसंद करता है
और अहंकार सदा माफ़ी सुनना पसंद करता है।

reality_life_quotes_in_hindi_41

जो इंसान खुद के लिए जीता है,
उसका एक दिन मरण होता है,
पर जो इंसान दूसरों के लिए जीता है,
उसका हमेशा स्मरण होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_42

किसी ने घड़े से पूछा कि तुम इतने ठंडे क्यों हो ?
घड़े ने उत्तर दिया,
जिसका अतीत भी मिट्टी और भविष्य भी मिट्टी,
उसे किस बात पर गर्मी होगी।

reality_life_quotes_in_hindi_43

ठोकर लगने का मतलब यह नहीं,
कि आप चलना छोड़ दें,
बल्कि ठोकर लगने का मतलब
यह होता है कि आप संभल जाएं।

reality_life_quotes_in_hindi_44

मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नहीं होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं,
उसके जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता ।

reality_life_quotes_in_hindi_45

किसी भी मूर्ख व्यक्ति के सामने,
अपनी समझदारी का परिचय देना भी मूर्खता कहलाता है,
कभी – कभी उस मूर्ख व्यक्ति की भी
प्रशंसा कर देना समझदारी का कार्य कहलाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_46

दुःख देखना है तो पीछे देखे,
सुख देखना है तो आगे देखे,
और यदि इन दोनों से परे सच्ची ख़ुशी चाहिए,
तो वर्तमान में ज्ञान की आँख से देखें।

reality_life_quotes_in_hindi_47

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है,
मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश होकर बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।

reality_life_quotes_in_hindi_48

आँखों में पानी रखो,
होठों पर चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं है,
मंज़िलें रास्ते आवाज़ देते हैं,
सफर जारी रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_49

आनंद एक “आभास” है,
जिसे हर कोई ढूंढ रहा है,
दु:ख एक “अनुभव” है,
जो आज हर एक के पास है,
जिंदगी में वही “कामयाब” है,
जिसको खुद पर “विश्वास” है।

reality_life_quotes_in_hindi_50

जो बदला जा सके उसे बदलिये,
जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये,
और जो स्वीकारा ना जा सके,
उससे दूर हो जाइए,
लेकिन खुद को खुश रखिए,
वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है।

reality_life_quotes_in_hindi_51

ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखाएगी,
कभी रुलाएगी, कभी हंसाएगी,
जो खामोशी से सह गया,
वो निखर जाएगा,
जो भावनाओं में बह गया,
वो बिखर जाएगा।

reality_life_quotes_in_hindi_52

भगवान का संतुलन भी कितना अजीब है,
100 किलो अनाज का बोरा जो उठा सकता है,
वह खरीद नहीं सकता
और जो खरीद सकता है,
वह उठा नहीं सकता।

reality_life_quotes_in_hindi_53

यूं ही नहीं मिलती मंज़िलें,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_54

काबिल लोग ना तो किसी से दबते है
और ना ही किसी को दबाते हैं,
जवाब देना उन्हें भी खूब आता है,
पर कीचड़ में पत्थर कौन मारे,
ये सोचकर चुप रह जाते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_55

दीपक बोलता नहीं है,
प्रकाश ही उसका परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे,
वही आपका परिचय देगे।

reality_life_quotes_in_hindi_56

अगर एक बार आप असफल हो गए,
तो जरूरी नहीं आप हर बार असफल जाएंगे,
आप अपने ऊपर विश्वास रखें,
तो एक दिन जरूर आएगा,
जब आप सफल हो जाएंगे ।

reality_life_quotes_in_hindi_57

इंसान को थोड़ा मस्तीखोर होना चाहिए,
serious लोग तो hospital में बहोत मिल जाएंगे,
जिसकी मस्ती ज़िंदा है, उसकी हस्ती ज़िंदा है,
वरना यूँ समझ लो की वो जबरदस्ती ज़िंदा है।

reality_life_quotes_in_hindi_58

आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।

reality_life_quotes_in_hindi_59

आज बादलों ने फिर साजिश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की।

reality_life_quotes_in_hindi_60

हर ख़्वाब को अपनी साँसों में रखो,
हर मंज़िल को अपनी पनाहों में रखो,
जीत ही जीत होगी तुम्हारी,
बस अपने लक्ष्य को अपनी आँखों में रखो।

reality_life_quotes_in_hindi_61

हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको
काफिला खुद बन जायेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_62

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_63

जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना।

reality_life_quotes_in_hindi_64

कुछ नया करने में संकोच मत करो,
ये मत सोचो हार होगी,
हार तो कभी नहीं होती,
या तो जीत मिलेगी या फिर से सीख।

reality_life_quotes_in_hindi_65

पढ़ना कभी बंद ना करें,
क्योंकि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती,
वह दूसरों से ज्यादा नॉलेज है,
आपको सफल बनाती है।

reality_life_quotes_in_hindi_66

जिस तरह हवा एक दिशा में नहीं बहती है,
समय-समय में बदलती रहती है,
उसी प्रकार आदमी की किस्मत भी,
समय-समय पर बदलती रहती है,
इसलिए समय खराब है तो,
परेशान ना हो बस समय का इंतजार करें,
क्योंकि समय जरूर बदलेगा।

reality_life_quotes_in_hindi_67

एक चिड़िया ने मधुमक्खी से पूछा कि,
तुम इतनी मेहनत से शहद बनाती हो,
और इंसान आकर उसे चुरा ले जाता है,
तुम्हें बुरा नहीं लगता ?
मधुमक्खी ने बहुत सुंदर जवाब दिया
इंसान मेरा शहद ही चुरा सकता है,
पर मेरी शहद बनाने की कला नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_68

सफल तो हमेशा वही लोग होते हैं,
जो जिंदगी में बड़े से बड़े तूफ़ान को,
हवा का झोंका समझकर उनका रुख मोड़ देते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_69

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन न हो तो,
मन: स्थिति बदल लीजिए,
सब अपने आप बदल जाएगा ।

reality_life_quotes_in_hindi_70

सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्या हमें कमजोर नहीं
बल्कि मजबूत बनाने आती है।

reality_life_quotes_in_hindi_71

अपनी सोच को हमेशा सकारात्मक रखे,
अपने आप पर विश्वास रखें,
खुद को कम ना समझे।

reality_life_quotes_in_hindi_72

आप जैसे हैं वैसे ही रहो
और अपनी मेहनत के दम पर
इतने कामयाब हो जाओ
कि लोग आपको कॉपी करें।

reality_life_quotes_in_hindi_73

कोशिश ऐसी करनी चाहिए,
की हारते हारते कब जीत जाओ,
पता भी ना चले।

reality_life_quotes_in_hindi_74

इंसान की समझ बस इतनी है कि,
उसे जानवर कहो तो बुरा मान जाता है,
और शेर कहो तो खुश हो जाता है।

reality_life_quotes_in_hindi_75

जीवन में हमेशा इंतजार ही नहीं करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नहीं आता,
उसे लाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_76

असफलता आपको अपनी गलती सुधारने
और वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित करती है।

reality_life_quotes_in_hindi_77

अगर प्यार करने का इतना ही जुनून है,
तो किताबों से करो क्योंकि,
यह लोगों की तरह धोखा नहीं देती।

reality_life_quotes_in_hindi_78

जैसे आप हो वैसे ही रहो,
क्योंकि ओरिजिनल की कीमत
डुप्लीकेट से हमेशा ज्यादा होती है।

reality_life_quotes_in_hindi_79

इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।

reality_life_quotes_in_hindi_80

कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुंदर को सुखा नहीं सकती।

reality_life_quotes_in_hindi_81

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब,
मौसम और इंसान कब बदल जाए
इसका कोई भरोसा नहीं।

reality_life_quotes_in_hindi_82

थोड़ा बहुत शतरंज का आना भी जरूरी है साहब,
कई बार सामने वाला मोहरे चल रहा होता है
और हम रिश्तेदारी निभा रहे होते हैं।

reality_life_quotes_in_hindi_83

जो इंसान दूसरों को हमेशा शक की निगाह से देखता है,
वो हकीकत में अपनी ही बुराइयों को
दूसरों में तलाश रहा होता है।

reality_life_quotes_in_hindi_84

जब तक इंसान के जीवन में सुख दुःख नहीं आएगा,
तब तक इंसान को ये एहसास कैसे होगा,
की जीवन में क्या सही है और क्या गलत है।

reality_life_quotes_in_hindi_85

जिंदगी में वही करो जो आप कर सकते हो,
जो लोग कर रहे हैं वह देखकर मत करो,
तभी सफलता मिलेगी नहीं तो असफलता मिलेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_86

सफलता पाना एक हुनर है,
जो सबके पास होता है,
पर कुछ लोग ही इस हुनर को समझ पाते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_87

बीज को कितना भी मिट्टी में दबाएँ वो उग जाता है,
वैसे ही मेहनती इंसान को कितना भी दबाए
पर वो आगे बढ़ ही जाता है ।

reality_life_quotes_in_hindi_88

कुछ गलत कार्य करने से अच्छा है,
कि आप कुछ छोटे कार्य से शुरुआत करो,
देर से ही सही लेकिन सफलता आपके कदम चूमेगी ।

reality_life_quotes_in_hindi_89

गलती हर एक इंसान करता है,
हम भी कर सकते हैं,
इसलिए किसी को अपने बुरे वक्त में गलत मत ठहराओ ।

reality_life_quotes_in_hindi_90

वक्त तब बदलता है,
जब हम अपने आप को बदलते हैं,
तब आज भी बदलेगा और आने वाला कल भी ।

reality_life_quotes_in_hindi_91

अपने हालातों पर कभी अफसोस नहीं करना चाहिए,
क्योंकि जिनके हालात खराब होते हैं,
वही लोग अक्सर जिंदगी में सफलता प्राप्त करते हैं ।

reality_life_quotes_in_hindi_92

जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है।

reality_life_quotes_in_hindi_93

अगर छोटा सपना देखते है,
तो डरो मत लोग क्या कहेंगे,क्योंकि आपका सपना है, लोगों का नहीं ।

reality_life_quotes_in_hindi_94

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी।
गलती उसी इंसान से होती है,

reality_life_quotes_in_hindi_95

मिल सके आसानी से उसकी ख़्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।

reality_life_quotes_in_hindi_96

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।

reality_life_quotes_in_hindi_97

ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

reality_life_quotes_in_hindi_98

जो खैरात में मिलती कामयाबी तो हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और न ही कोई शख्स लाजवाब होता।

reality_life_quotes_in_hindi_99

ये जो कभी हार नहीं मानते हैं,
उस व्यक्ति को हराना बहुत ही मुश्किल है।

reality_life_quotes_in_hindi_100

Tags: Life QuotesQuotesQuotes In HindiReality Life QuotesReality Life Quotes In Hindi
ShareTweetSend
Dr. Megha Bharadwaj

Dr. Megha Bharadwaj

Dr Megha Bhardwaj had a keen interest in astrology since her early childhood. She went on to do her Phd and became a full time Astrologer. She has a deep practical knowledge of Astrology as she has been guiding her clients for almost 3 decades.

Related Posts

Anmol Vachan in Hindi
Informative

Anmol Vachan in Hindi

March 11, 2023
top struggle motivational quotes
Informative

Top 100 Struggle Motivational Quotes in Hindi

February 27, 2023

Categories

  • Compatibility
  • Informative
  • Mantras & Aarti
  • Nakshatra
  • Numerology
  • Planets
  • Zodiac Sign

Most Viewed

What Leo Man Dislikes in a Woman
Zodiac Sign

What Leo Man Dislikes in a Woman

by Dr. Indra Iyer
January 10, 2023

Who is Leo Man? Why is Understanding a Leo Man's Dislikes Important? The Leo Man in astrology represents a male...

Read more
Mars in 7th House Spouse Appearance

Understanding the Appearance of a Spouse with 7th House Mars

March 17, 2023
Lesbian Zodiac Compatibility

Want to know about Lesbian Zodiac Compatibility?

May 13, 2023
What is the Gayest Zodiac Sign

Astrology and Sexuality: What is the Gayest Zodiac Sign ?

May 13, 2023
Sun in 7th House Spouse Appearance

Understanding the Appearance of a Spouse with Sun in the 7th House

March 18, 2023

Recent Posts

birthday_horoscope
Zodiac Sign

Birthday Horoscope – 4th October 2023

by Dr. Indra Iyer
October 4, 2023

Read more
career_horoscope

Career Horoscope – 4th October 2023

October 4, 2023
wellness_horoscope

Wellness Horoscope – 4th October 2023

October 4, 2023
love_horoscope

Love Horoscope – 4th October 2023

October 4, 2023
daily_horoscope

Daily Horoscope – 4th October 2023

October 4, 2023

Horoscope

  • Todays Horoscopes
  • Tomorrows Horoscopes
  • Yesterdays Horoscopes
  • Todays Love Horoscopes
  • Todays Birthday Horoscopes
  • Todays Career Horoscopes
  • Todays Wellness Horoscopes
  • Weekly Horoscope
  • Monthly Horoscope
  • Yearly Horoscope

Categories

  • Compatibility
  • Informative
  • Mantras & Aarti
  • Nakshatra
  • Numerology
  • Planets
  • Zodiac Sign

Zodiac Signs

Aries Taurus
Gemini Cancer
Leo Virgo
Libra Scorpio
Sagittarius Capricorn
Aquarius Pisces
android_app

Corporate Info

  • Terms and Conditions
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • About Us
  • Contact Us

© 2023 AstroLekha. All Rights Reserved.

No Result
View All Result
  • Home
  • Learn
    • Zodiac Signs
      • Aries
      • Taurus
      • Gemini
      • Cancer
      • Leo
      • Virgo
      • Libra
      • Scorpio
      • Sagittarius
      • Capricorn
      • Aquarius
      • Pisces
    • Planets in Astrology
    • Houses in Astrology
    • Elements in Astrology
    • Ascendant in Astrology
    • Numerology
    • Nakshatras in Vedic Astrology
    • Mole Astrology
    • Chinese Zodiac
  • Horoscope
    • Todays Horoscope
      • Aries Todays Horoscope
      • Taurus Todays Horoscope
      • Gemini Todays Horoscope
      • Cancer Todays Horoscope
      • Leo Todays Horoscope
      • Virgo Todays Horoscope
      • Libra Todays Horoscope
      • Scorpio Todays Horoscope
      • Sagittarius Todays Horoscope
      • Capricorn Todays Horoscope
      • Aquarius Todays Horoscope
      • Pisces Todays Horoscope
    • Todays Love Horoscope
    • Todays Birthday Horoscope
    • Todays Career Horoscope
    • Todays Wellness Horoscope
    • Tomorrows Horoscope
    • Yesterdays Horoscope
    • Weekly Horoscope
    • Monthly Horoscope
    • Yearly Horoscope
  • Blog

© 2023 AstroLekha. All Rights Reserved.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In