हनुमान जी के इस चमत्कारिक मंत्र के जाप से मिलती है रोगों से मुक्ति
हनुमान मंत्र का स्मरण अगर प्रतिदिन किया जाए पूरे जीवन में अचानक आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है।
मंत्र शुरू करने से पहले इन बातों का ख्याल रखें :-
- स्नान के बाद श्री हनुमान की पंचोपचार पूजा यानी सिंदूर, गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य चढ़ाकर करें।
- गुग्गल धूप व दीप जलाकर नीचे लिखा हनुमान मंत्र लाल आसन पर बैठ साल और जीवन को सफल व पीड़ामुक्त बनाने की इच्छा से बोलें और अंत में श्री हनुमान की आरती करें।
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।