चंड भैरव का सिद्ध मंत्र
चण्ड भैरव सफेद रंग के हैं और उनकी तीन आंखें हैं। चण्ड भैरव मोर पर सवारी करते हैं। उनके एक हाथ में तलवार, दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे में धनुष है। दक्षिण दिशा के स्वामी, मृगशिरा नक्षत्र और रत्न मूंगा है। उनकी पत्नी का नाम कौमारी। तमिलनाडु में वैठीश्वर नामक इनका मंदिर है। भगवान भैरव के इस रूप को पूजने वाला व्यक्ति अपने शत्रुओं पर विजयी प्राप्त करता है तथा हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है।
मंत्र
ॐ हूं हूं चंड चंड भैरवाय भ्रं भ्रं हूं हूं फट्।